Google Adsense Account Kaise Banaye-2020 ( एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये )

Google Adsense Account Kaise Banaye

Google Adsense Account Kaise Banaye-2020

Adsense Account Kaise Banaye;- Adsense Account बनाना बहुत ही आसान है। अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप भी Google Adsense अकाउंट बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि Google Adsense अकाउंट कैसे बनाते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी Google Adsense अकाउंट बना सकते हैं।

AdSense Account बनाने के लिए क्या आवश्यक है?

Adsense Account Kaise Banaye;- Google AdSense खाता बनाने के लिए, हमारे पास 4 चीजें होनी चाहिए।

  1. EMAIL ID
  2. Phone no.
  3. Website
  4. Youtube Channel

STEP 1 ( Google Adsense Account पर Sign up करें। )

सबसे पहले आपको Google Adsense पर Account बनाने के लिए Sign up करना होगा। Google Adsense Account पर Sign up करने के लिए Click Here. उसके बाद SIGN UP NOW पर Click करें।

SIGN UP NOW पर Click करने के बाद एक नया पेज Open होगा । उसके बाद URL of your Site पर अपने वेबसाइट या ब्लॉग का Link डालें । Link को URL भी बोलते हैं ।

STEP 3 ( अपना Email ID डाले । ) Adsense Account Kaise Banaye

उसके बाद Your Email Address की जगह आप अपना Email ID डाले । बहुत लोग Confusion में होते हैं, कि जिस Email ID से Blog, Website, बनाए हैं। उसी Email ID को डालना है, या दूसरा । तो मैं आपको बता दूं कि आप कोई भी Email ID डाल सकते हैं । लेकिन उस ईमेल आईडी से पहले कभी गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाया ना गया हो उसी ईमेल आईडी को यूज़ करें

STEP 4 ( Yes, send me customised help and performance suggestions] के आगे Tick करें । )

उसके बाद [Yes, send me customised help and performance suggestions] के आगे Tick करें । उसके बाद SAVE AND CONTINUE पर Click करें।

STEP 5 ( Country Select करें। ) Adsense Account Kaise Banaye

उसके बाद नया पेज Open होगा। उसके बाद आप अपने Country Select करें।

STEP 6 ( Yes, I have read and Accept the agreement ] के आगे Tick करें । )

उसके बाद [Yes, I have read and Accept the agreement.] के आगे Tick करें । उसके बाद CREATE ACCOUNT पर Click करें ।

अब आपकी Google Adsense Account पूरी तरह से बन चुकी है ।

STEP 7 ( Get Started पर Click करें । )

उसके बाद तीन ऐसे ही नया Pop up खुलेगा । नीचे दर्शाए गए Picture पर देख सकते हैं । उसके बाद Get Started पर Click करें ।

STEP 8 ( Payment Address Details डालें। ) Adsense Account Kaise Banaye

Get Started पर Click करने के बाद एक नया पेज Open होगा । उसके बाद अब Payment Address Details डालना है । Account type में Individual Select करें। अगर आप Business के लिए Google Adsense Account बनाना चाहते हैं, तो आप Business Select करें । उसके बाद Name, Address, city, postal code, state, phone no. डालना है । उसके बाद Submit पर Click करें।

ध्यान रहे Address सही लिखे। आप के बताए गए Address पर Google आपको Code, Verification करने के लिए भेजेगा। आपके जब भी $10 आपके Google Adsense Account में पूरे होंगे । उसके बाद Code, Google भेजेगा ।

STEP 9 ( Get verification code पर Click करें। ) How to make Adsense account in Hindi

Submit पर Click करने के बाद एक नया पेज Open होगा। उसके बाद Text message के आगे Tick करें। उसके बाद Get verification code पर Click करें।

STEP 10 ( Code को Verification code के नीचे डालें । )

अब आपके डाले गए फोन नंबर पर एक code आएगा । उस Code को Verification code के नीचे डालें । उसके बाद Submit पर Click करें।

STEP 11 ( Script Code को अपने Website के Theme Editor में Paste करें )

Submit पर Click करने के बाद नया पेज Open होगा। जिसमें Script Code दिए गए होंगे। इसे HTML Code भी बोलते हैं। नीचे दर्शाए गए Picture में आप देख सकते हैं। उसे Copy करें। और अपने वेबसाइट या ब्लॉग के Theme Editor में जाकर <head> और </head> के बीच Paste करें,और Save करें। उसके बाद वापस अपने Google Adsense Account में आकर I’ve pasted the code into my site के आगे Tick करें। उसके बाद Done पर Click करें।

Adsense Account Kaise Banaye 2020;- अब आपका Google Adsense Account Activate हो गया है। अब गूगल के Authority officer आपके वेबसाइट को Manually Check करेंगे। इसके लिए कम से कम 1 या 2 दिन का समय लगेगा । जैसे ही आपके वेबसाइट को Google Adsense का Approval मिलेगा आपके Google Adsense Account के Features दिखना शुरू हो जाएंगे और और आपकी Email Id पर Google Adsense की तरफ से Approval का Mail आ जाएगा।

अगर आपके वेबसाइट को Approval नहीं मिलेगी तो आपको Email द्वारा बता दिया जाएगा, कि आपका वेबसाइट क्यों Reject हुआ है । उसके बाद आप अपनी वेबसाइट को फिर से दोबारा सुधार कर Approval के लिए Request Send कर सकते हैं ।

उम्मीद है कि अब आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाना आ गया होगा अगर इसके बाद भी आपको कोई समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं उसका जल्द से जल्द Reply करने की कोशिश करूंगा

Thankyou For Watching Post.

Relative Topics;- What is Google Adsense?

हम Google Adsense Account क्यों बनाते हैं।

Google Adsense अकाउंट बनाना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बिना हम अपनी वेबसाइट से पैसे नहीं कमा सकते हैं

क्या Google Adsense Account बनाने में पैसे लगते हैं।

नहीं, Google AdSense खाता बनाने में कोई पैसा नहीं लगता है।

Google adsense Account को Approval होने में कितना समय लगता है

अगर आपकी website में सब कुछ ठीक है तो 6 घंटे में AdSense Account मेरे अनुभव के अनुसार Approval हो जाता है।

क्या हम एक Housing Address से एक से अधिक Google AdSense खाते बना सकते हैं?

हां, आप कर सकते हैं, लेकिन नाम अलग होना चाहिए। क्योंकि एक घर में कई सदस्य होते हैं। और घर का प्रत्येक सदस्य अपने नाम से एक ही पते पर एक Google Adsense खाता बना सकता है।

View Comments (7)

  • I think this is among the so much important information for
    me. And i'm happy reading your article. However want to
    commentary on few normal things, The web site taste is perfect, the articles is in reality great :
    D. Good activity, cheers

  • Hello, Sir, your article was great and very inform able and good, please
    I think this is the best article on this topic and also I am very big fan of you sir

  • Bohat hi achi jankari ap ne di. Ye article mere liye bohat hi helpful raha.