Google Adsense in Hindi | Google Adsense Kya Hai? -|2020|

google Adsense in hindi

Google Adsense in Hindi 2020

Google Adsense in hindi;- आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Google Adsense क्या होता है ? मैं आपको एक एक चीज सरल भाषा में बताऊंगा । और आपको इस तरह से बताऊंगा कि यह पोस्ट देखने के बाद आपको कोई अन्य Post देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी । बिना देरी किए तो चलिए शुरू करते हैं।

Google Adsense Kya Hai in Hindi? ( गूगल ऐडसेंस क्या है )

Google Adsense Kya Hota Hai;- Google Adsense एक Ads Network Website हैं। इसका मतलब यह है कि Google Adsense एक विज्ञापन दिखाने वाली Website है। यह दूसरों के Website पर, Blog पर ,Youtube Channel पर विज्ञापन दिखाने का काम करता है । आजकल लोग Google में (Adsense kya hai) काफी Search कर रहे हैं ।

Google Adsense का काम क्या है।

आपको पता है Google Adsense पैसे कमाने का एक माध्यम बना हुआ है । दोस्तों Google Adsense की Approval लेने से Publisher को Allow करता है कि आप अपने Website, Youtube या Blogger में Ads (विज्ञापन) लगा करके पैसे कमा सकते हैं ।

What is Adsense in Hindi;- गूगल ऐडसेंस का काम यह है कि, यह दूसरों के Brand, Business को किसी ओर के website, Blog, Youtube Channel पर विज्ञापन के द्वारा दिखा कर Promote करता है । Google Adsense को विज्ञापन दिखाने के लिए पैसे मिलते हैं ।

जब किसी को अपनी Brand, Business को Promote कराना होता है तो वह Google Adwords को पैसे देकर अपने बिजनेस को Promote कराता है । उसके बाद Google Adsense के द्वारा दूसरे लोगों की website, Blog, Youtube Channel पर विज्ञापन दिखाई जाते हैं, उस ब्रांड बिजनेस को प्रमोट करने के लिए । Google Adsense पर Signup करने के लिए यहां Click करें

Google Adsense की जानकारी हिंदी में ।

google adsense hindi;- Google के नाम से आप लोग अच्छे से परिचित होंगे। सरल भाषा में कहें तो Google Adsense, Google का ही एक Product है । आपको पता होगा हम जो भी वेबसाइट या ब्लॉगर बनाते हैं । उसमें जो Ads (विज्ञापन) दिखाई जाती है, वह Google Adsense के द्वारा दिखाई जाती है ।

और यह जरूरी भी नहीं है, कि वह Ads, Google Adsense के द्वारा ही दिखाई जाती हो । गूगल ऐडसेंस के अलावा भी कई सारे विज्ञापन (Ads) दिखाने वाले वेबसाइट होती है । यह वेबसाइट के मालिक पर निर्भर करता है कि, उन्होंने किस Ads network Website से Approval लिया है अपने Website पर Ads दिखाने के लिए । Google Adsense पर अकाउंट कैसे बनाते हैं जानने के लिए यहां Click करें

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए ।

आपने कई लोगों से सुना होगा कि लोग वेबसाइट बनाकर पैसे कमाते हैं, पर यह सच नहीं है । website या blog बनाकर कोई भी पैसा नहीं कमाता है । बल्कि वेबसाइट बनाने के बाद वेबसाइट पर जो Ads दिखाई जाती हैं, वह Ads से पैसे बनते हैं । अगर आपकी वेबसाइट पर Ads नहीं दिखेंगे, तो आप अपनी Website से पैसे नहीं कमा सकते है । वेबसाइट से पैसे कमाने का खेल सब Ads (विज्ञापन) से ही होता है ।

इसलिए लोग Google Adsense से Approval लेकर, अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस से लिंक करके अपनी वेबसाइट में विज्ञापन दिखवा कर पैसे कमाते हैं । Google Adsense के अलावा भी कई सारे Ads दिखाने वाली वेबसाइट है ।

गूगल ऐडसेंस के अलावा (विज्ञापन) Ads दिखाने वाली Website

Google Adsense, Google द्वारा 2003 में लॉन्च किया गया था । कई Ads दिखाने वाली वेबसाइट हैं, जिसकी सहायता से आप अपनी वेबसाइट और ब्लॉगर से पैसे कमा सकते हैं । गूगल ऐडसेंस इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय विज्ञापन (Ads) दिखाने वाली वेबसाइट है। गूगल ऐडसेंस की सहायता से हम अपनी वेबसाइट के Traffic को मुद्रीकरण (Monetize) बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।

Google Adsense के अलावा और भी कई सारे विज्ञापन (Ads) दिखाने वाली वेबसाइट है जैसे कि :- Media.net, Admaven.net, adversal.com, skimlinks.com, chitika.com, Revenuehits.com, infolinks.com, Viglink.com, Adsterra.com, Clickadu.com, trafficjunky.com, maxbounty.com आदि ।

Google Adsense kaise kaam karta hai ( गूगल ऐडसेंस काम कैसे करता है।)

अगर आपको अभी भी समझ में नहीं आया तो मैं आपको फिर बताता हूं । Google Adsense का क्या काम है ? सबसे पहले लोग अपनी एक वेबसाइट बनाते हैं । उसके बाद गूगल ऐडसेंस कि Website पर Sign up करके अकाउंट बनाकर अपने Website के लिए Adsense की अनुमोदन (Approval) लेते हैं । Approval लेने के बाद गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट पर अपनी Ads दिखाएगा ।

Visitor आपके वेबसाइट पर आएंगे और आपके वेबसाइट पर लगाई हुई Ads को देखेंगे । Ads को Click करेंगे । जिससे आपकी वेबसाइट से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी । बस यही है पूरा किस्सा कहानी Google Adsense का । लोगों को अगर गूगल ऐडसेंस से Approval नहीं मिलता है, तो लोग किसी और Ads network website से Approval लेते हैं । और वह वेबसाइट का नाम मैंने ऊपर बता दिया है । लेकिन सबसे Popular Ads network Website गूगल ऐडसेंस ही है ।

गूगल ऐडसेंस की कमाई ।

हर साल, Google अपने प्रकाशकों (Publisher) को $ 11 बिलियन से अधिक का भुगतान करता है। वे Ads पर प्रति-क्लिक या प्रति-इंप्रेशन आधार पर भुगतान करते हैं । गूगल ऐडसेंस की कमाई का आकलन लगाना बहुत ही कठिन है क्योंकि इसकी कमाई बिलियन मिलियन में होती है ।

लोग गूगल ऐडसेंस की जानकारी लेने के लिए हिंदी में तरह-तरह के सर्च कर रहे हैं जैसे कि;- what is google adsense in hindi, what is adsense in hindi, google adsense tutorial in hindi, google adsense tutorial for beginners in Hindi, इस पोस्ट पर आने के बाद अब लोगों को सर्च करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा ।

आप Google Adsense के साथ जुड़कर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं, फिर भी यह वह जगह नहीं है । जहाँ आप तेजी से अमीर हो सकते हैं। आगे बढ़ने के लिए आपको मेहनत करनी होगी । मेहनत आप को ही करनी है । किसी और को नहीं करनी है ।

Google Adsense पैसे कमाने का एक माध्यम है, पर मेहनत पैसे कमाने के लिए हम जैसे मनुष्य लोगों को ही करनी पड़ेगी । मुझे उम्मीद है हमारी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गई होगी कि होगी गूगल ऐडसेंस क्या है ? और कैसे काम करता है ।

Thankyou For Watching Post.

Relative Topics;- Google Adsense Account Kaise Banaye

Google Ads Kya Hai?

Google Ads, गूगल द्वारा दिखाया गया विज्ञापन (Ads) को कहते हैं ।

Google Adsense Meaning in Hindi or Adsense Meaning in Hindi.

Ad means Advertisment ( विज्ञापन ). Ad, Advertisment का Short Form है । और Sense means ज्ञान, समझ, बुद्धि होता है। आप Google Adsense का मतलब समझ सकते हैं कि विज्ञापन का समझ या विज्ञापन का ज्ञान । वैसे तो Google Adsense विज्ञापन दिखाने वाली Ads Network Website है ।

Meaning of adsense in hindi

Ad मतलब Advertisment ( विज्ञापन ) होता है । Ad, Advertisment का छोटा रूप है । और Sense मतलब ज्ञान, समझ, बुद्धि होता है। आप Google Adsense का मतलब समझ सकते हैं कि विज्ञापन का समझ या ज्ञान। वैसे तो Google Adsense विज्ञापन दिखाने वाली Ads Network Website है ।

View Comments (1)

  • Hello there, I found your website via Google whilst looking for a similar matter, your website got
    here up, it looks good. I've bookmarked it in my google
    bookmarks.
    Hello there, simply become alert to your blog via Google,
    and found that it's truly informative. I am going to be careful for brussels.
    I'll appreciate if you happen to continue this in future.
    Many other people will be benefited out of your writing.
    Cheers!