26/04/2024
wordpress theme

wordpress theme

Image by Kevin Phillips from Pixabay

Introduction;-

आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं WordPress theme के बारे में । WordPress Theme Install Kaise Kare? दोस्तों WordPress Theme Install करना बहुत ही आसान है। यह काम करने में मात्र 5 से 6 सेकंड लगते हैं ।

WordPress Theme kya hai ( वर्डप्रेस थीम क्या है।)

दोस्तों बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता है कि WordPress theme होता क्या है। तो सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि वर्डप्रेस थीम क्या है ।

आपने कई बार सुना होगा कि वर्डप्रेस में हम theme का भी उपयोग करते हैं, यह theme होता क्या है ? वास्तव में theme हमारे वेबसाइट के Front-End को बदलने का काम करता है । Front-End का मतलब आप यह समझ सकते हैं कि हमारी वेबसाइट की ऊपर की डिजाइन ।

हम theme का Use करके अपने वेबसाइट को बेहतर आकृति, आकार दे सकते हैं । जिससे यूजर हमारी वेबसाइट पर आए तो उसे हमारी वेबसाइट अच्छी लगे ।

WordPress की वेबसाइट में हम theme use करके अपनी वेबसाइट के Front-End का Colour, Features, और Design चेंज कर सकते हैं ।

WordPress theme का उपयोग करके हम अपने वेबसाइट को बहुत आकर्षित बना सकते हैं। जिससे उपयोगकर्ता आप की वेबसाइट पर बार-बार आने की इच्छा भी जाहिर करेगा । वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए theme बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है ।

WordPress Free Theme

हम जब भी वर्डप्रेस में website बनाते हैं उसके साथ-साथ हमें कई तरह के Free theme भी मिल जाती हैं, हमें सिर्फ उसे Install और Activate करना होता है ।

कुछ Theme Free होते हैं, और कुछ Theme के पैसे देने पड़ते हैं । लेकिन WordPress के साथ हमें जो भी theme मिलती है वह सारी Free में होती है । अगर हमें इसमें से कोई Theme पसंद नहीं आती है तो हमें अलग से Paid Version (पैसे में )वाली थीम लेनी पड़ती है ।

Theme Install kaise kare ( थीम इंस्टॉल कैसे करे।)

appearance themes wordpress

Theme Change करने के लिए हमें सबसे पहले अपने WordPress के Dashboard में जाना होगा, उसके बाद हमें एक Appearance का Option नजर आएगा । Appearance के ऊपर Mouse का Pointer रखने पर हमें theme का Option नजर आएगा । उसे हमें Click करना है । ऊपर दर्शाए गए Picture में आप देख सकते हैं ।

wordpress theme Add New

उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर Add New का Option होगा । Add New के ऑप्शन को हमें क्लिक करना है । उसके बाद हमें काफी सारी Theme नजर आएंगे । अब हम अपने मनपसंद के अनुसार कोई भी theme Select कर सकते हैं । ऊपर दर्शाए गए Picture में आप देख सकते हैं ।

ऊपर दर्शाए गए Picture में आप देख सकते हैं । कोई भी एक theme Select करें, उसके बाद Install पर क्लिक करें ।

ऊपर दर्शाए गए Picture में आप देख सकते हैं । Install करने के बाद हमें उसी जगह पर Activate करने का Option नजर आएगा । अब हमें Activate पर क्लिक करना है ।

अब हमारी WordPress theme, wordpress की वेबसाइट पर पूरी तरह से Activate हो चुकी है ।

उसके बाद New theme Activate होने का एक Message आएगा, उसके साथ-साथ Visit Site का एक ऑप्शन नजर आएगा । Visit Site को हमें Click करना है, उसके बाद पेज को Refresh करें । Theme Change करने के बाद हमारी वेबसाइट कैसे नजर आएगी हम उसे देख सकते हैं ।

Web Hosting Kya Hai

WordPress Kya Hai

Domain Name Kya Hai

Google Adsense Kya Hai

Domain Name Kya Hai

WordPress Install Kaise Kare

Conclusion;-

आज हमने सीखा WordPress theme के बारे में । WordPress theme kya hai? Theme Install kaise kare ? उम्मीद है कि आपको यह मेरी पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें । क्योंकि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!